शाबाश दिल्ली पुलिस.....
पूर्वी जिला थाना शकरपुर के जांबाज पुलिसकर्मियों ने करीब चार किलोमीटर बदमाशों का पीछा करके एक को दबोचा, पुलिस ने बदमाशों से दो रिवॉल्वर कारतूसो समेत और एक स्कूटी बरामद की।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में बदमाशों के इतने हौसले बुलंद हो गए है कि वह पुलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं डरते लेकिन दिल्ली पुलिस भी ऐसे शातिर बदमाशों को बिना भय के गिरफ्तार कर ही लेती है। मिली जानकारी के अनुसार आज थाना शकरपुर के सिपाही राहुल,नीरज और संजय विकास मार्ग पर गश्त ड्यूटी पर थे। वाहनों की चेकिंग के दौरान 03 स्कूटी सवार युवकों को रुकने का इशारा किया क्योंकि वे काफी संदिग्ध लग रहे थे। लेकिन रुकने की जगह वो तेजी से भागे जिसपर गश्त टीम ने विकास मार्ग पर स्कूटी सवार युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस टीम ने पीछा जारी रखा करीब चार किलोमीटर तक वो पुलिस से बच कर भागते रहे। और फिर आरोपी अपनी स्कूटी को छोड़कर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे । इसी बीच भागते हुए एक आरोपी ने पुलिस को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। लेकिन जांबाज पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई जिसकी पहचान गौरव अरोड़ा पुत्र सुरेश अरोड़ा, निवासी राधेपुरी, कृष्णा नगर के रूप में हुई।थाना प्रभारी सुधीर शर्मा ने मौके पर पहुंच कर आरोपी की तलाशी ली जिसपर उससे दो रिवॉल्वर कारतूस समेत बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि फरार अन्य दो आरोपी विकास पांचाल और प्रिंस वाधवा है। थाना प्रभारी सुधीर शर्मा ने सिपाही राहुल के बयान पर आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307/186/353//34और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच कर रहे है।
|